भगवान श्री कृष्ण की छठी पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व | Shri Krishna Chhati Puja | Boldsky

2019-08-26 20

The 'Chhati Puja' of Lord Krishna was celebrated with traditional rituals on Monday. Special celebrations were held at temples. 'Khadi-chawal' was distributed as prasad. 'Chhati puja' is celebrated six days after Janmashtami. It is marked with rituals which are performed on the sixth day after the birth of a new-born child.

अब बारी है भगवान श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव की। जिस प्रकार बच्चे की छठी होती है, उसी प्रकार ठाकुर जी की भी छठी होती है। जिन घरों में ठाकुर जी प्रतिष्ठापित हैं, वह घर के सदस्य हैं। वह बाल स्वरूप हैं। वह घर के स्वामी हैं। जैसे हम अपने बच्चे की देखरेख करते हैं, उसी प्रकार ठाकुर जी से भी हमारा स्नेह रहता है। भगवान के प्रकट उत्सव के बाद छठी महोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाता है।

#Shreekrishachhati #Krishnachhatipuja #Krishnachhatipujavidhi

Videos similaires